एमपी परीक्षा परिणाम घोषित, अनुष्‍का अग्रवाल 10वीं और जयंत यादव ने 12वीं में किया टॉप

1 min read
Share this

मप्र। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं। कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने 12वीं में टॉप किया है। मालूम हो कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स ने भाग लिया था।
साइंस में अंशिका मिश्रा, कामर्स में मुस्कान दांगी, कृषि में विनय पांडे, होम साइंस में नंदिनी मलगम ने किया टाप
विज्ञान गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने 493 ने टाप किया है, वे शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदाबाग रोड, रीवा स्कूल की छात्रा हैं।
कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने 493 अंक के साथ टाप किया है, वे सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज विदिशा की छात्रा हैं।
कृषि स्ट्रीम में विनय पांडे ने 480 नंबर के साथ टाप किया है, वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा पन्ना के छात्र हैं।
फाइन आर्ट्स एंड होम साइंस स्ट्रीम में नन्दिनी मलगम ने 464 अंकों के साथ टाप किया है, वे
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल समनापुर डिंडोरी की छात्रा हैं।