आज जो कुछ भी देश में है ये सब नेहरू, इंदिरा, शास्त्री, नरसिम्हा, मनमोहन व अटल बिहारी बाजपेयी की देन हैं – शुक्ला

1 min read
Share this

00 देश में कांग्रेस सरकार 70 साल से रही है, कभी भी किसी महिला का जेवर नहीं लिया है, भाजपा नेता गलत बयानबाजी कर रहे
रायपुर। इस समय देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है और पहले चरण का मतदान 102 सीटों पर हो चुका है जिसमें खबरे आयी है कि इंडिया गठबंधन बहुत आगे है भारतीय जनता पार्टी से। उसकी वजह से भाजपा के नेता बहुत घबराये हुये है इसीलिये कुछ भी अनाप शनाप बयान दे रहे है, वह पूरी तरह झूठ है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिक्र तक नहीं है कि मुस्लिम तुष्टिकरण, हिन्दू, मुसलमान शब्द तक नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका मुद्दा उठाया। महिलाओं का संपत्ति जेवर का कही जिक्र ही नहीं है पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व उसकी गलत बयानी करके पेश कर रहे है इसकी कड़ी शब्दों में वे निंदा करते है। देश में कांग्रेस सरकार 70 साल से रही है पर कभी भी किसी महिला का जेवर नहीं लिया है, सबको सुविधाये दी इस देश को बनाया है। आज जो कुछ भी देश में है ये सब जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, अटल बिहारी बाजपेयी की देन है। इनको शर्म आती है अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लेने में क्योंकि वे अटल बिहारी बाजपेयी को अपना नहीं मानते। उनके जमाने में भी काम हुआ। जो काम हुआ इन प्रधानमंत्रियों का योगदान है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता हैं कि 2014 में मोदी के आने से पहले देश में कुछ था ही नहीं, सब जंगल था और खेत थे। इन्होने ही सब कुछ बनाये। रेल, बैंक, जहाज, सेना भी इन्होने बनायी। ऐसा माहौल बना दिया है मीडिया के जरिए जो असत्य का प्रचार, झूठ जो फैलाया हुआ है कड़े शब्दों में इस तरह के बयानबाजी की निंदा करते है। उसके अध्यक्ष नड्डा ने भी इस तरह के बयानबाजी की। चुनौती देता हूं कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं दिखाये। अगर कहीं कुछ लिखा हुआ है जो उन्होंने बोला। उन्होंने कहा कि 102 सीटों पर जो चुनाव हुआ उसमें भाजपा की स्थिति बहुत खराब है। चाहे उत्तर प्रदेश का हो, चाहे दूसरे राज्यों का हो उनके हालत बहुत खराब है इसलिये बेहद परेशान है। राहुल जी कहते है 200 से नीचे आयेंगी वही अनुमान सबका है। मीडिया के लोग भी कह रहे है इसलिये भाजपा कुछ भी मिथ्या प्रचार कर रहे है। जनता को सावधान करना चाहता हूं झूठे प्रचार, मिथ्या प्रचार में नहीं आना चाहिए।
बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये गये संविधान को बदलना चाहते है, इनकी बहुत बड़ी साजिश है। किसानों, पिछड़ा, आदिवासी, दलित, और समाज के लोगों सबके अधिकारों को छिना है। देश की संविधान को बदलने का साजिश कर रहे है। लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश कर रहे है। इनको तीन चौथाई बहुमत चाहिये इसलिये इस तरह की बात कर रहे है। पत्रकार वार्ता में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव, ऋषभ चंद्राकर उपस्थित थे।