दुर्घटना में घायल युवा भाजपा नेता 29 दिन तक संघर्ष के बाद हारे मौत से

1 min read
Share this

*मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार *

भिलाई/रायपुर। सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा के युवा नेता अखिलेश दुबे ने 29 दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए सोमवार की सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अखिलेश भिलाई सेक्टर 6 का रहने वाला था और वर्तमान में नय रायपुर अविनाश काउंटी में अपनी पत्नी और पुत्र के साथ रहता था। अखिलेश का अंतिम संस्कार मंगलवार 16 अप्रैल को भिलाई  रामनगर मुक्तिधाम में किया जायेगा।

48 वर्षीय अखिलेश दुबे एक माह पूर्व नवा रायपुर घर लौटते समय मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव ओवर ब्रिज पर रात्रि 1:00 बजे दुर्घटना के शिकार हो गय। अखिलेशमारूती 800 कार क्रमांक MH-27-H-8792 मे रायपुर से नवा रायपुर घर आने निकला था करीब 01.00 बजे NH-53 रोड नवागांव ओवर ब्रिज पर सामने से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक CG-22-J-7489 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए कार को सामने से ठोकर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल ही गया था। इलाज दौरान उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ लेकिन बाद में हालत बिगड़ती गई पारिवारिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान दो बार अखिलेश  का ऑपरेशन भी हुआ किंतु डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।