टेटेमडगु-पटेलपारा की पहाड़ी से भरमार बंदूक, विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद

1 min read
Share this

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल टेटेमडगु-पटेलपारा की ओर रवाना हुए थे। पुलिस को आता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से जवानों के द्वारा बड़ी मात्रा में नक्सली सामान के साथ ही भरमार बंदूक व विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के सर्चिंग अभियान के दौरान टेटेमडगु-पटेलपारा के बीच की पहाड़ी में पुलिस की गतिविधि देख नक्सली आसपास के घने जंगलों में भाग गए। वहीं पुलिस को मौके पर आस-पास के इलाकों की सर्चिंग करने पर एक भरमार बंदूक, दो प्रेशर आईईडी, एक स्केनर सेट, तीन बैटरी, चार पिट्टू, दो वर्दी, बारूद पाउडर 500 ग्राम, दो छोटा बैटरी, बिजली वायर 20 मीटर, एक चेकर मशीन, घुंघरू 1 जोड़ी, फटाका 3 डिब्बा, दो सेलो टेफ, 12 नक्सल साहित्य, दवाईयां व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद किया गया है, अभियान के बाद डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल सुरक्षित कैंप वापस लौट आई है।