शनिवार की दोपहर में लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा करेगा आयोग

1 min read
Share this

*चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की होगी घोषणा*

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित देश में लोकसभा चुनाव और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग शनिवार की दोपहर में करने जा रहा है और उसी समय से आर्दश आचार संहिता भी लागू होगी।

देश में आम चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर देगा। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। तारीखों का एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग कल विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान कर देगा। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।