सरफराज की पारी के कायल हुए आनंद महिन्द्रा ने पिता को उपहार में कार भेंट देने की घोषणा

1 min read
Share this

राजकोट। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्‍ट मैच में धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सरफराज खान के कायल देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति आनंद महिन्द्रा भी हो गए और उन्होंने बतौर उपहार स्वरूप सरफराज के पिता को कार देने की घोषणा कर दी।

आनंद महिंद्र ने लिखा, अपने एक्स अकाउंटमे लिखा कि ”हिम्मत नहीं छोड़ना बस। कड़ी मेहनत, हिम्मत और धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।”

26 साल के सरफराज ने 2013 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने में उन्हें 10 से ज्यादा साल लग गए। राजकोट टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह सरफराज ही छाए रहे। भले ही रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली, लेकिन दर्शकों का दिल सरफराज के ताबड़तोड़ अर्द्ध शतक ने जीत लिया।