सेल स्थापना दिवस पर इस्पात बिरादरी के 666 सदस्य लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मनित होंगे

1 min read
Share this

*24 जनवरी को सेल गौरव दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन *

भिलाई। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में “सेल गौरव दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सेल, जो 24 जनवरी, 1973 को संगठित की गई थी, अपने उत्पादन और उपलब्धियों का उत्सव मना रही है। सेल स्थापना काल से ही इस्पात उत्पादन और देश के विकास में भागीदार रहा है।
इस तारतम्य में, 24 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस वर्ष कुल 666 कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान प्राप्त होगा। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले 25 वर्षों से निरंतर अपनी सेवा देने वाले 40 कार्यपालक एवं 626 गैर कार्यपालक सम्मानित होंगे। कार्यपालकों को संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में प्रातः 10:00 बजे, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित करेंगे। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगणों सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे। गैर कार्यपालकों को उनके सम्बंधित विभागों में दीर्घ सेवा सम्मान प्रदान किया जायेगा।
*रन फॉर सेल*
साथ ही, 24 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) भाग ले सकते हैं। सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं।
*नेहरू आर्ट गैलरी प्रदर्शनी*
गौरतलब है सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा, 14 जनवरी 2024 को, सुनीति उद्यान सेक्टर-8 में, शालेय छात्र छात्राओं के लिए “सुरक्षा” थीम पर केंद्रित एक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षाओं के आधार पर 6 समूहों में बाँटा गया था। जिसमें, इस्पातनगरी एवं आसपास के 40 विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों और चयनित चित्रों की एक प्रदर्शनी का आयोजन, 24 जनवरी को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में किया जाएगा।
*सुरेश वाडकर नाइट*
सेल गौरव दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में, क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, “सुरेश वाडकर नाइट” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन, 24 जनवरी को भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में, संध्या 7.30 बजे से किया जायेगा। इस विशेष संगीत संध्या में, पद्मश्री सम्मानित, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक श्री सुरेश वाडकर द्वारा लोकप्रिय व चर्चित गीतों की मधुर प्रस्तुति दी जायेगी। जहाँ सभी उपस्थित जन, श्री सुरेश वाडकर की मधुर आवाज में संगीत का आनंद ले सकेंगे। आयोजन पूर्णतः निः शुल्क है। उल्लेखनीय है कि 09 दिसम्बर 2023 को भी भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में “पद्मश्री अनूप जलोटा नाईट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री सम्मानित अनूप जलोटा ने सभी भिलाईवासियों को अपने लोकप्रिय भजनों एवं गजलों से मंत्रमुग्ध कर दिया था।
*कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण*
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जो भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है, के सहयोग से विगत दिनों, दुर्ग जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह परीक्षण शिविर पाटन, नंदिनी, अहिवारा और भिलाई में आयोजित किया गया था। परीक्षण शिविर में निर्धारित मानदंड के अधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को निम्नलिखित स्थानों में कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण जायेगा। अतः सभी हितग्राही निर्धारित दिनाकों में निम्न स्थानों पर पहुंचकर अपने सहायक उपकरण एकत्रित कर लें। कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण 23 जनवरी  को प्रात: 10:00 बजे बीएसपी नंदिनी हॉस्पिटल, नंदिनी, अहिवारा में में,  24 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर, भिलाई में एवं  25 जनवरी  को प्रात: 10:00 बजे देवांगन समाज भवन, पाटन में आयोजित किया जायेगा। लाभार्थियों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी ब्रेस और श्रवण यंत्र सहित कई सहायक एवं कृत्रिम उपकरणों का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।