बीएसपी विभागीय सुरक्षा सप्ताह में संगीत और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read
Share this

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत, संयंत्र के अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 8 से 13 जनवरी  तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जनवरी  को संगीत प्रतियोगिता और 10 जनवरी को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| उल्लेखनीय है कि इस सुरक्षा सप्ताह के उदघाटन समारोह का आयोजन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में 8 जनवरी  संपन्न हुआ था।
कार्यक्रम में अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला की सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति के सदस्य महाप्रबंधक श्री आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक श्री दिवाकर सिरमौर, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश चौधरी, प्रबंधक सुश्री ऋचा अवस्थी समेत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इन प्रतियोगिताओं में तीन श्रेणियों में पुरूस्कार वितरित किये गए| संगीत प्रतियोगिता में रोलिंग मिल लैब के श्री रिखी राम साहू ने प्रथम, ब्लास्ट फर्नेस प्रोसेस कंट्रोल के श्री सुरेश कुमार ने द्वितीय एवं एम. टी. एल-2 की सुश्री आयशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके आलावा श्री एवेंद्र, श्री अक्षय कुमार व श्रीमती लीना वाराठे को सांत्वना पुरुस्कार मिला। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में कुल 06 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कोक ओवन लैब के श्री अक्षय कुमार, श्री एसपी -3 लैब के अभय बेहरा और प्लानिंग विभाग की सुश्री प्रीती रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त किये।
विदित हो कि शून्य दुर्घटना व सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में सुरक्षा जागरूकता माह 2024 मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में अनेक सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
क्विज एवं संगीत कार्यक्रम में प्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) सुश्री ऋचा अवस्थी ने संचालन महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) श्री आवेश सहारे ने किया।