September 20, 2024

दपूमरे व पूर्वी रेलवे में विकास कार्यों के चलते रेल यातायात प्रभावित

1 min read
Share this

बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा के बीच तीसरी रेलवे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ पूर्व रेलवे, चात्रा-मुरारई सेक्शन में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां*:-
*9 एवं 17 दिसम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
*9 एवं 17 दिसम्बर  को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।
*14 दिसम्बर को विशाखापटनम चलने वाली गाड़ी संख्या 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
*10 एवं 17 दिसम्बर को गांधीधाम चलने वाली गाड़ी संख्या 20804 गांधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।
*10 एवं 17 दिसम्बर को पूरी चलने वाली गाड़ी संख्या 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।                                                      *13 दिसम्बर को ओखा-पूरी एक्सप्रेस चलने वाली गाड़ी संख्या 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।
*11, 15 एवं 18 दिसम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
*10, 13 एवं 17 दिसम्बर को निज़ामुद्दीन चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढा-विजयनगरम होकर रवाना होगी ।
*10 एवं 17 दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर –विजयनगरम-दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी ।

पूर्व रेलवे, चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य 9 से 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है।
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-*            *12 एवं 19 दिसम्बर को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी ।
*9 एवं 16 दिसम्बर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का होकर रवाना होगी ।
*16 दिसम्बर, 2023 को माल्दा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो देरी रवाना होगी ।