भव्य बाईक रैली एवं अग्रसेन आनंद मेले में उमडी भीड़

1 min read
Share this

राजनांदगांव। अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रथम दिन अग्रसेन भवन से भव्य बाईक रैली निकाली गई जो कि नगर भ्रमण करके उदयाचल प्रागंण में आयोजित अग्रसेन आनंद मेले में सम्पन्न हुई। भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर दोपहर 04 बजे सैकडो की संख्या में उपस्थित बाईक सवार अग्रसेन भवन से निकल लोहार पारा, गंज चौक, इंदिरा चौक, नंदई रोड, बसंतपुर चौक, महामाया चौक, स्टेडियम चौक, गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, बंसतपुर थाना, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, गंज लाईन होते हुये उदयाचल प्रागंण पहुची। रैली में भव्य भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा लगाई थी साथ ही समाजिक अग्र गीत की प्रस्तुति करण के साथ बडी संख्या में समाजिक बंधु महिला पुरुष युवक युवतियां शामिल हुई।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष चैतन्य अग्रवाल, गौरव अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव का प्रमुख आकर्षण अग्रसेन आनंद मेला रात्रि 08 बजे उदयाचल प्रागंण में सम्पन्न हुआ। अग्रसेन आनंद मेला को कार्निवल के रूप में सजाया संवारा गया था, जिसको सभी लोगों ने काफी सराहा। आनंद मेले का उदघाटन श्रीमती किरण डॅा राधेश्याम अग्रवाल द्वारा किया गया। अग्रसेन आनंद मेले में बच्चों के लिये कृष्ण बनो प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें लगभग 15 प्रतिभगियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान रिभव रचित अग्रवाल द्वितीय स्थान मुकुंद लोकेश अग्रवाल को मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्री कमल सर नीरज पब्लिक स्कूल थे।
*आज की प्रतियोगितायें*
अग्रवाल नवयुवक मंडल के सुरज अग्रवाल, राहुल लोहिया एवं शुभ अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि आज दिनांक मंगलवार 10 अक्टूबर को स्थानिय अग्रसेन भवन में निम्न प्रतियोगिताऐं आयोजित है 1.मटका फोड (जूनियर, सीनियर, महिला) 2. म्युजिकल चेयर (जूनियर, सीनियर, महिला) 3. जोडी दौड़ (जूनियर, सीनियर, महिला)
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताऐं – 1 सामान्य ज्ञान एवं आकस्मिक गेम रखा गया है। जिसमें सभी वर्ग की महिलायें एवं युवतियां भाग ले सकती है।
*आज के परिणाम*
अग्रसेन आनंद में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार सर्वश्रेष्ठ व्यंजन में प्रथम अर्चित अग्रवाल बसंल स्टॉल कुल्हड पीज्जा, सेण्डविज, फ्रेंच फ्राइज। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल सजावट कांत अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल कांसल स्टॉल। सर्वाधिक आय में प्रथम कृष्णा लोहिया दिप्ती लोहिया गोयल स्टॉल। इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्री सुभाष अग्रवाल थे।
अग्रवाल सभा के सह सचिव राहुल अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल ने समाजिक बंधुओं से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।