मुकेश के नगमों से गुलजार हुई ट्रिपल-एम की महफिल

1 min read
Share this

*बीएसपी ओए संग मनाई मुकेश जन्म शतवार्षिकी*

भिलाई। इस्पात नगरी की इंडो-रशियन गीत संगीत संस्था मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (ट्रिपल एम) ने 22 जुलाई की दोपहर महान पार्श्व गायक मुकेश चन्द्र माथुर की जन्म शतवार्षिकी मनाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से प्रगति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रिपल एम से जुड़े लगभग दर्जन भर कलाकारों के अलावा ओए के संगीत प्रेमियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी एवं संयुक्त सचिव अलका शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन नरेंद्र बंछोर  का स्वागत किया। आरंभ ने अतिथियों ने पार्श्व गायक मुकेश के पेन्सिल पोर्ट्रेट पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर कल्याण महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक राकेश शर्मा, महिला समाज की रजनी बलैया एवं स्वयंसिद्धा की डॉ अलका दास सहित ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


कार्यक्रम में शिखा मोइत्रा,अलका शर्मा, रजनी आर्या, संजय मोरे, राजवीर शरण दास, सतीश जैन, श्याम शेखर, राजेंद्र जोगलेकर, दीपक रंजन दास, वेंकट सुब्रमण्यम  डॉ. अनंत केकरे,ज्ञान चतुर्वेदी,दो अतिथि कलाकार डॉ. पाटिल और श्री पांडे ने प्रभावी प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को बांधे रखा। सभी कलाकारों ने पार्श्वगायक मुकेश के अपने पसंदीदा गीत पेश किए।