तीन अलग क्षेत्रों बेहतर कार्य पर रुंगटा कॉलेज रायपुर को मिले तीन सम्मान

1 min read
Share this

रायपुर। रुंगटा कॉलेज रायपुर को तीन अलग-अलग श्रेणियों में तीन सम्मान माने शैक्षणिक पत्रिका एडूकेशन वर्ल्ड के वार्षिक उच्च शिक्षा रैंकिंग समारोह में प्रदान किये गये।कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉक्टर जवाहर सूरिसेट्टी ने ये सम्मान प्राप्त किया।

दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल में 27 मई शनिवार को देश के जाने माने शैक्षणिक पत्रिका एडूकेशन वर्ल्ड के वार्षिक उच्च शिक्षा रैंकिंग आयोजित भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें रुंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी को नवाचार पाठयक्रम के लिए भारत में दसवाँ और छत्तीसगढ़ में प्रथम , रुंगटा कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मा एंड रिसर्च को उद्योग के साथ सम्बंध के लिए देश में दसवाँ और प्रदेश में पहला स्थान और रुंगटा कॉलेज ऑफ़ साइन्स एंड टेक्नॉलजी को समाज़िक उतथान के लिए देश में आठवाँ और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर यह सम्मान दिया गया।
सम्मान कामर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर जवाहर सुरी शेट्टी ने कहा की छत्तीसगढ़ को अच्छे और सच्चे शिक्षण संस्थाओं की ज़रूरत है अपने युवकों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाने मे मददगार साबित हो सके।