2023 आईपीएल की चैंपियन चेन्नई

1 min read
Share this

अहमदाबाद। वर्षा बाधित 2023 आईपीएल के फायनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइम्स को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए पांचवी बार यह ट्राफी अपने नाम करते हुए मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। चेन्नई की इस जीत के शिल्पकार रहे मैन ऑफ द मैच बने डेवोन कॉन्वे जिसने 25 गेंद पर 47 रन की पारी खेली वहीं हरफनमौला रविन्द्र जडेजा मैच फीनिशर रहे जिसने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाकर मैच का परिणाम अपने पक्ष में बदल दिया।चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था।

रिजर्व डे के दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए जो आईपीएल फायनल का रेकॉर्ड स्कोर है।। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट में मिला। टीम ने इसे 5 विकेट खोकर 15 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।15 ओवर में 171 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 74 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा के सामने शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे जडेजा (13)ने पांचवीं गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर मैच समाप्त किया।दूसरे छोर पर शिवम दुबे 32 रन पर नाबाद रहे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने शुरुआती 2 ओवरों में धीमी शुरुआत की। लेकिन तीसरे ओवर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। दोनों ही प्लेयर्स को एक-एक जीवनदान भी मिला, जिसके बाद दोनों ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 6 ओवर में 62 रन तक पहुंचा दिया।ऋद्धिमान साहा ने 36 बॉल में फिफ्टी बनाई। उन्होंने पावरप्ले ओवरों में ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए। उन्होंने पहले गिल के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की, फिर साई सुदर्शन के साथ भी 64 रन की साझेदारी की। वे 39 बॉल में 54 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार हुए।शुभमन गिल के बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे साई सुदर्शन ने संभली हुई शुरुआत की। फिर 12वें ओवर के बाद स्पिनर्स को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने 33 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 20वें ओवर में 96 रन बनाकर आउट हुए।