उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव क्षेत्र में लगी आग

1 min read
Share this

गरियाबन्द।  उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव क्षेत्र जंगल में सोमवार को आग लगने की जानकरी मिली है ।इस सन्दर्भ में जो सूचना मिली उसके अनुसार कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भीषण आग लगी है। इस आग के कारण वन्यप्राणी के लिये भी खतरा बढ गया।