नाबालिक पीडि़ता के दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
1 min read
Share this
कांकेर। थाना दुर्गूकोंदल में विवाह का झांसा देकर दैहिक शोषण की नाबालिक पीडि़ता की रिपोर्ट पर खुटगांव निवासी दैहिक शोषण का आरोपी प्रमेश जैन को दुर्गूकोंदल पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक के खिलाफ धारा 363, 376, 376 (2) (एन) 506 आईपीसी 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजिबद्ध कर रविवार को न्यायालय में पेश कर कार्यवाही उपरांत जेल दाखिल कर दिया है।
दुर्गूकोंदल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुटगांव निवासी आरोपी युवक प्रमेश जैन ने गांव के नाबालिक पीडि़ता को वर्ष 2018 से विवाह का प्रलोभन देकर लगातार 5 वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच युवक अपने ही समाज के लड़की विवाह करने के लिए तिथि तय कर कार्ड वितरण करना शुरू किया। इससे व्यथित युवती ने परिजनों के सहयोग से पुलिस थाना दुर्गूकोंदल में 10 मार्च को शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त युवती की बयान के आधार दुर्गूकोंदल पुलिस खुटगांव पहुंचकर आरोपी प्रमेश जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने युवती से विवाह का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार किया है।
थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी युवक ने विवाह का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने का गुनाह कबूलने पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 376, 376 (2) (एन) 506 आईपीसी 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से कार्यवाही उपरांत आरोपी युवक को रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।