नक्स्लियों ने मुर्दोंडा क्रशर प्लांट को आग के हवाले किया
1 min read
Share this
बीजापुर। आवापल्ली थाना क्षेत्र अंर्तगत बासागुड़ा मार्ग पर स्थित मुर्दोंडा के क्रशर प्लांट में बीती रात 2 बजे नक्स्लियों द्वारा आगजनी एवं तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। नक्स्लियों ने क्रशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाते हुए तोडफ़ड़ और क्रशर प्लांट में आगजनी की है, इस आगजनी से क्रशर प्लांट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कार्यवाही करते हुए अपराध पंजिबद्ध कर जांच में लिया है। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णये ने इसकी पुष्टि की है।