भगवान राधा कृष्ण के साथ हजारों भक्तो ने खेली होली
1 min read
Share this
*केसरिया रंग में रंगे भक्त भजन संकीर्तन करते निकली शोभायात्रा*
*हेमा देशमुख एवं रमेश खंडेलवाल ने भगवान को रथ में विराजित किया*
राजनांदगांव। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित रंगोत्सव का त्यौहार 8 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। सुबह 09:30 बजे नगर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख एवम राजगामी संपदा ट्रस्ट के मेंबर रमेश खंडेलवाल ने अखंड ब्रह्माण्ड नायक भगवान राधाकृष्ण को मंदिर के गर्भगृह से लेकर अपने सिर पर बैठाकर भव्य रथ में विराजमान कराया। तत्पश्चात भगवान की आरती की गई।
उत्सव प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने जानकारी दी कि इस वर्ष पांच घोड़ों का भव्य रथ तैयार किया गया था, जिसके आर्च में आठ फुट की भगवान राधा कृष्ण की मनभावन तस्वीर लगाई गई थी। रथ के सामने मंदिर में विराजित प्राण प्रतिष्ठित भगवान राधाकृष्ण को विराजमान किया गया था। सभी भक्तो को केसरिया पगड़ी पहनाई गई , जिससे पूरी शोभायात्रा में सभी एक रूप में केसरिया रंग में रंगे केसरिया पगड़ी पहने हुए दिख रहे थे , रथ के सामने ही एक बड़ा फौवारा लगाया गया था , जिसके पांच फुहारों से सुर्ख केसरिया रंग से भक्तो को स्नान करा रहा था, एक फुहार भगवान को लगातार केसरिया रंग से स्नान करा रही थी। बड़ा मनमोहक दृश्य देखकर बरबस ही लोगो का ध्यान इस ओर आकर्षित हो रहा था।
भगवान को रथ में विराजमान करने के पश्चात भगवान की आरती की गई। केसरिया रंग में रहते हुए शोभायात्रा भजन कीर्तन करते हुए हुए आगे बढ़ी, जहां अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भक्त एवम भगवान का स्वागत ठंडाई, आइस्क्रीम , पेयजल, अंगूर , चाकलेट इत्यादि से किया गया। शोभायात्रा के मार्ग में लगभग सभी घरों से माता बहनों एवम बच्चो ने बाहर आकर भगवान की आरती उतारी , भोग प्रसाद चढ़ाया एवम रंग – गुलाल से भगवान के साथ होली खेली। शोभायात्रा कामठी लाइन स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर भारत माता चौक, आजाद चौक से मानव मंदिर चौक , गांधी चौक, गौशाला पारा से तेली पारा, सादर बाजार, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, श्याम मंदिर गली से कामठी लाइन स्थित मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के वापस कामठी लाइन पहुंचने पर मंदिर समिति द्वारा भक्तो के सम्मान में श्री सत्यनारायण धर्मशाला में व्यापक स्तर पर जलपान की व्यवस्था की गई। जिसकी सराहना सभी ने की। इस वर्ष भक्तो में विशेष उत्साह प्रदर्शित हुआ। शोभायात्रा प्रारंभ होने से वापस मंदिर पहुंचते तक सैकड़ों की संख्या में भक्तो का हुजूम भजन सत्संग के साथ नृत्य करते हुए चल रहा था। शोभायात्रा में बच्चे , युवा एवम बुजुर्गो ने शामिल होकर वृंदावन की वास्तविक होली का आनंद प्राप्त किया । रंगोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने सभी भक्तो के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव , विष्णु लोहिया, श्रीकिशन जोशी, लक्ष्मण लोहिया, संतोष सिंघल, सुरेश अग्रवाल ,पवन लोहिया , राजेश अग्रवाल ( बालाजी ), रामावतार जोशी, कृष्ण कुमार अग्रवाल , विवेक वासनिक, श्रीकिशन खंडेलवाल, दीपक बेचर, चंद्रेश जैन, रिंकू जोशी, सजल बैद, आकाश शर्मा , दीपक सोनी , नीलू शर्मा , संतोष पटाक, नंदू भूतड़ा, ओमप्रकाश भूतड़ा, कोमल सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम भाई, विष्णु साव, कृष्ण शुभम महाराज, जितेंद्र शर्मा, शिव चोटिया, लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के संतोष लोहिया, उमेद चंद कोठारी, राजकुमार शर्मा , अजय लोहिया, राजेश जैन, रानू जैन, महाकाल मंदिर के पवन डागा , राजू डागा, नंदलाल राठी, हंसराज गग्गड, गोवर्धन लोहिया, सत्यनारायण डागा, गौतम कोठारी , सुंदरजी भाई, योगेश खत्री, आशीष शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।