रंग पर्व होली व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
1 min read
Share this
रायपुर। रंगों के पर्व होली के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त महिलाओं सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि आज महिलाओं ने अपनी योग्यता, प्रतिभा और क्षमता के बल पर हर क्षेत्र में सफलता के नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं। महिलाएं, देश के विकास में समान योगदान दे रही हैं। हमें बेटियों को शिक्षित करने तथा सदैव महिलाओं के सम्मान के लिय संकल्पित होना चाहिए।