लेन-देन में गई युवक की जान
1 min read
Share this
भिलाई नगर। लेन-देन को लेकर दो युवकों ने अपने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट की जिसमें पड़ोसी को जान से हाथ गंवाना पड़ गया। पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सोमवार की देर शाम को मोहन नगर थाने के अंतर्गत आने वाले शांतिनगर क्षेत्र का है।
घटना की पुष्टि और जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में शांति नगर अंबेडकर आवास जी-13 में निवासी मुकेश लंजीयर (26 वर्ष) का पड़ोस में रह रहे शिव व सतीश श्यामकुंवर के बीच 2500 रुपए का लेन देन था। इसी बात को लेकर कल दोनों परिवारों के मध्य लड़ाई झगड़ा हुआ। शिव और सतीश ने मारपीट के दौरान मुकेश को डंडे से मारा जिससे उसके सिर और पसली में चोट आई। मारपीट बाद मुकेश घर में जाकर सो गया। जब शाम को परिजन उसे उठा रहे थे तो उसके शरीर में कोई हरकत न होती देख फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मोहन नगर पुलिस हरकत में आई और दोनों ही आरोपी शिव व सतीश श्यामकुंवर को गिरफ्तार कर लिया।