मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा

1 min read
Share this

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी पहुंचकर वहां एसएनसीयू वार्ड का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर के निर्देश पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने 10 नए बेड की व्यवस्था की गई है। अब एसएनसीयू वार्ड में बेड की संख्या 21 हो गई है। वहां चिकित्सा अधिकारियों ने मानव संसाधनों की समुचित व्यवस्था करने के संबंध में कलेक्टर से चर्चा किया। चिकित्सकों ने बताया कि 28 दिन तक के बच्चे को इस वार्ड में रखा जाता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।