उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं हुई सम्मानित, फ्री हेल्थ चेकअप भी

1 min read
Share this

00 महिला चेम्बर व लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वुमेनिया कार्यक्रम
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ महिला चेम्बर एवं लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समाज के विकास में योगदान देने व समाज को दिशा प्रदान करने वाली महिलाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता दिखाते हुए प्रेरणा का पर्याय बनने वाले महिला शक्तियों को सम्मानित करने वुमनिया 2023 का आयोजन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में संपन्न हुआ। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में 51 महिलाओं का सम्मान किया गया। ये महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में दे रहे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत की गई।
सम्मान समारोह में महिला चेंबर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने कहा कि बेहतर काम करने वाली महिलाओं का सम्मान होने से प्रेरणा मिलती है। नारी सम्मान के लिए किया गया यह आयोजन सराहनीय है। बच्चों, विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य महिला चेंबर लगातार कर रही है। श्रीमती अरोरा ने आगे कहा कि आज की नारी घर परिवार संभालने के साथ साथ नौकरी तथा हर क्षेत्र के कार्यों को बखूबी से निभा रही हैं।
लावण्या फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि वुमनिया 2023 कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर किया गया जिसमें कार्यक्रम की संयोजक रही पदमा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों रायपुर बिलासपुर दुर्ग खरसिया रायगढ़ दंतेवाड़ा कोरबा राजिम धमतरी आदि जिलों से अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को ढूंढ कर निकाला व उन्हें इस कार्यक्रम हेतु नामांकित किया। यह सम्मान शिक्षा, कला, मीडिया,समाज सेवा, स्वास्थ्य, व्यापार इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अरुणा पल्टा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी सुबोध पांडे, स्टेट एनएसएस अधिकारी नीता बाजपाई,ऑडियोलॉजिस्ट अनु नागरकर एवं फिल्म निर्माता मनोज खरे उपस्थित रहे।
लावण्या फाउंडेशन द्वारा गोद लिए बस्ती के बच्चों द्वारा एवं कोपलवाणी के मूक बधिर बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संस्था के कार्यों व कार्यक्रम को सभी के द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सम्मान के अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर प्रिया जोशी एवं डॉ. सीमा कंडोई ने अपनी सेवाएं दी।
यह हुए सम्मानित-जानकी गुप्ता-धमतरी, अरुणा शर्मा-कोरबा, लक्ष्मी सोनी – धमतरी, रानी निषाद-राजिम, नैना सिंह धाकड़-कांकेर, सरोज शर्मा-खरसिया, अंजली चावड़ा-बिलासपुर, डिंपल कौर-दुर्ग, रमा दीपक कर्मा- दंतेवाड़ा, अनुपमा पटेल-रायगढ़, सरोजिनी पाणिग्रही-भिलाई, रायपुर से सुगंधा जैन, डॉ शोभा गावरी, सुषमा बग्गा, नेहा सिंह राजपूत, निहारिका आहलूवालिया, निर्मला सिंघवी, डॉ. प्रीति सतपथी, डॉ. प्रिया राव, हर्षा साहू, अनुभूति श्रीवास्तव, लक्ष्मी कुमार, सोमा देवांगन, पृथा शुक्ला, पायल जैन, प्रिया मैशेरी, ट्विंकल नथानी, तनिषा इत्यादि।
कार्यक्रम में महिला चेंबर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, इंदिरा जैन, सुमन मोथा,हेमल शाह स्वाति सोनी, शोभा गांधी ,ऐश्वर्या जीतथा, लावण्या फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर पदमा शर्मा, सरिता शर्मा ,सविता मौर्य, ज्योत्सना दीवान, मनीषा सिंह, सविता गुप्ता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।