बस्तर एवं रायपुर में तीरंदाजी खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी
1 min read
Share this
00 खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के लिए 5 करोड़
रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण के लिए राज्य बजट में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने बड़ी राशि दी है। तीरंदाजी को राजकीय खेल के तौर पर प्रोत्साहित करने के लिये बस्तर एवं रायपुर में तीरंदाजी खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी। नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी एवं रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी।
खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं का आयोजन एवं खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतु 05 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान है। जिला-बस्तर में एडवेंचर स्पोट्र्स अकादमी की स्थापना एवं ग्राम सलियाटोली विकासखण्ड-कुनकुरी में एडवेंचर स्पोट्र्स सुविधाओं के विकास हेतु नवीन मद में 03 करोड़ 70 लाख का प्रावधान है।
प्रदेश के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन की शुरूआत की गई है। इन खेलों के प्रति स्थानीय लोगों के रूझान एवं उत्साह को देखते हुए आगामी वर्ष में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन हेतु 25 करोड़ का प्रावधान है।