आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में जश्न,धरनास्थल पर होली खेल जताई खुशी

1 min read
Share this

रायपुर/दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि किए जाने की जानकारी मिलते ही रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में धरने पर बैठी कार्यकर्ता व सहायिकाएं खुशी से झूम उठी वे मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर महीने भर से आंदोलन कर रहे थे जो आज पूरी हुई। मानदेय बढ़ाए जाने की खबर मिलते ही आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर होली मनाई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने नारी शक्ति जिंदाबाद और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की खुशियों में शामिल हुए। ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नजर छह मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले बजट पर थी, उन्हें उम्मीद थी कि सरकार बजट में उनकी कुछ मांगों के संबध में घोषणा कर सकती है। मानदेय में वृद्धि होने पर संघ की जिला अध्यक्ष कामिनी चंद्राकर, गीता बाघ सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।