लापता पति-पत्नी और दो बच्चे की कार में जलकर नहीं हुई है मौत

1 min read
Share this

00 पुलिस रहस्मय ढंग से लापता पति-पत्नी और दो बच्चों की तलाश में जुटी है
कांकेर। जिले के चारामा-कोरर मार्ग पर हुए कार आगजनी में कार में आग लगने के बाद लापता समीरन सिकदार, उनकी पत्नी और दो बच्चे धमतरी के होटल आशियाना में 01 मार्च की रात रुके थे, 02 मार्च की सुबह 8 बजे होटल छोड़ा है, पुलिस चारों की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि कार जिस वक्त जल रही थी, उस वक्त पूरा परिवार धमतरी के एक लॉज में रूका हुआ था। जानकारी ये भी आयी है कि 1 मार्च को ये पति-पत्नी और दो बच्चे धमतरी के एक लॉज में पहुंचे थे। बच्चों और पत्नी को छोडऩे के बाद पति वापस कार को लेकर चला गया, कार में आग लगाने के बाद पति 2 मार्च की सुबह लौटा और फिर पत्नी और बच्चों को लेकर चला गया। हालांकि अभी परिवार कहां हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जली हुई कार की फारेंसिक जांच में भी यही बात सामने आयी थी कि कार में किसी की भी मौत नहीं हुई है। फारेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, तो धमतरी से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी से ये बात साफ है कि परिवार जिंदा है। परिवार के लोगों ने खुद ही अपने मौत की साजिश फिल्म दृश्यम के तर्ज पर रची थी। फिलहाल पुलिस परिवार के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा है, पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। खबर ये है कि इस घटना में पूरा परिवार शामिल था। लेकिन जानबूझकर पूरी बातों को छुपाया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc

उल्लेखनीय है कि बुधवार 01 मार्च की रात चारामा-कोरर मार्ग पर कार में आग लगने के बाद से रहस्मय ढंग से समीरन सिकदार, उनकी पत्नी और दो बच्चे लापता हो गए हैं। रहस्मय ढंग से लापता लोगों के खोजबीन के लिए कांकेर एसपी ने 5 सदस्यी टीम गठित की है। इस मामले में समीरन और उनका परिवार धमतरी के एक लॉज में 1 मार्च को रुका था। पत्नी और 2 बच्चे के साथ लॉज में 1 मार्च की रात 8.30 बजे चेक इन किया था।
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि दंपति के खोजबीन के लिए 05 सदस्यीय टीम गठित की गई है। परिवार 1 तारीख को धमतरी के एक लॉज में रात 8.30 बजे चेक इन किया था, फिर सुबह 8.46 लॉज से बाहर निकले और 9.30 को फिर वापस लाज पहुंचे। लॉज के एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि पत्नी और 2 बच्चे को सुबह 10 बजे लॉज से बाहर जाते देखा गया था। पुलिस लापता चारों लोगों की तलाश में जुटी हुई है।