दिव्यांग के लिए आगे आया चरामेति फाउंडेशन
1 min read
Share this
रायपुर। रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम बकतरा निवासी पिंटूराम साहू जिनकी दिव्यांगता करीब 90 प्रतिशत है के ट्रायसायकल की दोनों बैटरी खराब हो गई थी। वे जंगल सफारी के पास बच्चों के खिलौने आदि बेचने का व्यवसाय भी करना चाहते हैं। ट्रायसायकल के न चल पाने के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाई रहा था। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि श्री डी के पात्रिकर, श्री हरीश भाई कोटक, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट आदि के सहयोग से करीब दस हजार रूपये की दो बैटरी पिंटूराम साहू के भाई लोकेश को दी गई। खिलौने आदि के लिए भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।