अंडों को बचाने के लिए पक्षी ने दी अपनी जान
1 min read
Share this
कांकेर। जिले में एक पक्षी का ममतामयी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, विडियों में देखा जा रहा है कि जंगल में आग लगी थी, जब पक्षी ने देखा कि उसके अंडे आग में जल सकते हैं तो वह अपने अंडों को बचाने के लिए उसके ऊपर बैठ गई। इस दौरान जब आग पक्षी के करीब पहुंची तो नाइटजार पक्षी भी आग की चपेट में आ गई। अंडों को बचान के लिए पक्षी वहां से नही हटी, जिससे उस पक्षी की आग में जलकर मौत हो गई।
पक्षी को क्षेत्रीय भाषा में कप्पे नाम से जाना जाता है, कप्पे पक्षी कभी अपना घोसला ऊंचे स्थान पर नहीं बनाती है। रेतीले जमीन, पत्तों और खेत में पाए जाने वाले इस पक्षी को नाइटजार के नाम से भी जाना जाता है। अंधेरे में रात को कही रौशनी दिखाई दे तो आकर्षित होकर रोशनी के ओर यह पक्षी दौडऩे लगती है। नाइटजार पक्षी साल में दो अंडे देती है। बिना घोसले के पूरी जिंदगी बिता देती है। जंगल में बढ़ते इंसानी दखल और पतझड़ के मौसम में आग लगने के कारण यह पक्षी विलुप्ति के कगार पर है। यह अपने अंडों और बच्चों को बचाने के लिए पानी, ठंड, धूप, आग किसी का भी सामना करने के लिए तैयार रहती है, यह वायरल हो रहे विडियों से प्रमाणित होता है।