2 महिला नक्सली सीएनएम/ मिलिशिया सदस्या ने किया आत्मसमर्पण
1 min read
Share this
दन्तेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के चलते 2 महिला नक्सली सीएनएम/ मिलिशिया सदस्या कु. लिंगे मड़कमी एवं कु. देवे मड़कमी निवासी नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा ने आज सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन के प्रयासो से पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित दोनो महिला नक्सली सदस्या द्वारा वर्ष 2018 से 2021 तक नक्सली संगठन में जुड़कर सीएनएम/मिलिशिया सदस्या का कार्य कर रही थी तथा गांव वालो को नक्सली विचार धारा के बारे में बताकर प्रचार-प्रसार करना, गांव में बड़े नक्सली लीडरों के आने पर मींटिग के लिए विचार धारा के बारें में बताकर प्रचार-प्रसार करना, गांव मे बड़े नक्सली लीडरो के आने पर मीटिंग के लिए गांव वाली महिलाओं को डरा धमका कर इकट्ठा करना, जगह जगह पर नक्सली विचारधारा का बैनर/पोस्टर लगाने में शामिल रही हैं।