जिला माहेश्वरी युवा संगठन का फागोत्सव 5 को

1 min read
Share this

रायपुर। रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन अपने तीनों स्थानीय संगठन (महेश युवा संगठन, माहेश्वरी युवा संगठन गुढिय़ारी और माहेश्वरी युवा मंडल) व रायपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से अग्रसेन धाम में 5 मार्च को शाम 4 बजे से फागोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध मस्ताना ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।
माहेश्वरी युवा संगठन के राजकुमार राठी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस फागोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के लिए इंटरटन्टमेंट गेम जोन बनाया गया है जहां पर वे खेल खेलते हुए होली खेलेंगे। इसके लिए एक टीम का गठन गया है जिनमें प्रोग्राम डायरेक्टर्स रमेश झवर, राकेश सोमानी, कार्यक्रम संयोजक – ललित सोमानी, सह-संयोजक- विकास लाहोटी, अंशुल बिरला, पवन चांडक को बनाया गया है।