हनुमान श्याम मंदिर में शाम को ” फागण के रंग – श्याम के संग ” भजन संध्या
1 min read
Share this
*श्याम दीवानी वैष्णवी शर्मा देंगी भजनों की प्रस्तुति*
राजनांदगांव। श्री राम दरबार समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान श्याम मंदिर , रायपुर नाका में विराजित खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव आज फागुन शुक्ल एकादशी 3 मार्च शुक्रवार को रात्रि 08:05 बजे से “फागण के रंग – श्याम के संग ” भजन संध्या श्याम भरोसे आयोजित है । ग्वालियर की सुप्रसिद्ध श्याम सेविका सुश्री वैष्णवी शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से भजन रूपी अमृत गंगा प्रवाहित करेंगी।
श्याम भरोसे परिवार के राजेश शर्मा, गणेश मिश्रा, संतोष बावरिया, संतोष पुरोहित, अमित खंडेलवाल, बंसी अग्रवाल, योगेश लोहिया, विनय शर्मा, श्याम अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, निखिल दास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया गया है, भव्य दरबार देखकर भक्तो को खाटूधाम का ही अनुभव होगा। भजन प्रारंभ होने के पूर्व अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, जिसमे आहुति सभी भक्त दे सकेंगे। फागुनी माहौल में भजन के दौरान केसर, गुलाबजल, इत्र एवम फूलो की होली खेली जाएगी।
श्री राम दरबार समिति एवम श्याम भरोसे परिवार ने नगर के धर्म प्रेमी माता – बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि श्याम प्रभु के भव्य दरबार के दर्शन कर भजन संध्या का आनंद प्राप्त कर धर्मलाभ प्राप्त करें।