कर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे पर विस में हंगामा

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को कर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा विधायकों का कहना था कि कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले पर काम रोको प्रस्ताव के जरिये चर्चा की जाए और इसको लेकर सरकार के द्वारा उठाए गए कदम पर जताई नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण की दिशा में कोई भी काम नहीं हो रहा है और इस संबंध में विभागों से जानकारी मांगी गई लेकिन 22 विभागों के द्वारा जानकारी नहीं दी गई इसलिए चर्चा कराई जाए। इस दौरान सत्ता और विपक्ष में जमकर हंगामा शुरु हो गया और विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने बहस कि बीच इस मामले को खारिज कर दिया और विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।