6 साल बाद 6 वें टेस्ट में भारत की सरजमी पर कंगारूओं ने जीता टेस्ट

1 min read
Share this

इंदौर। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 वर्षों के बाद मेजबान भारत को उसकी सरजमी पर 9 विकेट से शिकस्त देकर इंदौर का तीसरा टेस्ट अपने नाम करते हुए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की 2-0 की बढ़त को 2-1 कर दिय सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस जीत के साथ ही उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फायनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसने फरवरी 2017 में पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से हराया था। उसके बाद से उसने भारत में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले और इस मैच में जीत हासिल कर पाया। इस बीच उसे 4 टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च को शुरू हुआ था। पहले दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। इस तरह उसने 88 रन की लीड हासिल की। भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने महज 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

तीसरे टेस्ट का नतीजा तीसरे दिन चंद घंटे में ही निकल आया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन लंच से पहले एक विकेट पर 76 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ट्रेविस हेड गेंद में रन और मार्नस लाबुशेन गेंद में रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेविस हेड 53 गेंद में 49 रन और मार्नस लाबुशेन 58 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हेड ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, लाबुशेन ने 6 छक्के लगाए।