राज्य में हैं 791 नोटरी, 78 में से 40 का हुआ नवीनीकरण
1 min read
Share this
रायपुर। सत्तापक्ष के विधायक एवं छग हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा ने राज्य में कार्यरत नोटरी एवं नोटरी व्यवसाय का नवीनीकरण का मामला बजट सत्र के दूसरे दिन उठया। जिस विधि एवं विधायी कार्यमंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि 8 फरवरी 2023 की स्थिति में कुल 791 नोटरी कार्यरत हैं। नोटरी व्यवसाय के नवीनीकरण हेतु 78 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 40 का नवीनीकरण किया गया तथा 38 आवेदन विचाराधीन हैं।