छग जनसंपर्क विभाग में विज्ञापन / प्रचार-प्रसार में व्यय का मामला उठा सदन में
1 min read
Share this
रायपुर। भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने वित्तीय वर्ष 20220-21, 2021-22, 2022-23 में जनवरी, 2023 तक जनसंपर्क विभाग से प्रदेश के समस्त विभाग में विज्ञापन / प्रचार प्रसार हेतु किन-किन मदों में कितना-कितना खर्च हुआ हैं मामला विधानसभा में उठाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदवार जानकारी सदन को दी।