श्री सत्यनारायण मंदिर रंगोत्सव की शोभायात्रा 8 मार्च को निकलेगी
1 min readShare this
*नगर में चल रही अनेक चर्चाओं पर लगा विराम*
*श्री बालाजी मंदिर पुराने गंज मंडी में होलिका दहन 6 मार्च की रात्रि 5:20 बजे होगा*
राजनांदगांव। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा नगर के नागरिकों के साथ मिलकर पिछले 32 वर्षो से रंगोत्सव का त्यौहार भव्य स्वरूप में मनाया जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा पूर्व में विभिन्न पंचांगों के आधार पर यह निर्णय लिया गया था कि श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलने वाली भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा 07 मार्च को निकाली जाएगी। विभिन्न समाचार पत्रों एवम सोशल मीडिया में प्रचारित होने पर आम नागरिकों एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ ने 7 मार्च को रंगोत्सव करने के निर्णय पर पुनर्विचार कर 8 मार्च को एक ही दिन होली का पूर्व मनाए जाने का आग्रह किया।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति की पहल पर आज मंदिर समिति एवम श्री बालाजी मंदिर से जुड़े भक्तो की एक बैठक संतोष हुंका के निवास में संपन्न हुई । जिसमे पूरे देश में होली पर्व को मनाए जाने की चर्चा की गई। जिसमे ज्ञात हुआ कि वृंदावन एवम अनेक तीर्थो में रंगोत्सव 8 मार्च को मनाया जा रहा है।
इस आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री बालाजी मंदिर , पुराना गंज मंडी के समक्ष होलिका दहन 06 मार्च की रात्रि /07 मार्च की सुबह 05:20 बजे किया जायेगा तथा रंगोत्सव का त्यौहार 08 मार्च को मनाया जाएगा। श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलने वाली भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा 08 मार्च को सुबह 09 बजे निकलेगी। बैठक में श्री सत्यनारायण मंदिर के पुजारी पंडित कालू महाराज, समिति के अशोक लोहिया, सुरेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, लक्ष्मण लोहिया, राजेश अग्रवाल, बालाजी मंदिर से संतोष हुंका, नंदू भूतड़ा, बिसन अग्रवाल, पवन डागा एवम हिंदू सनातन समिति के संतोष पटाक उपस्थित थे।
प्रेषक
अशोक लोहिया