राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसील कार्यालयों में लगाए जाएंगे शिविर

1 min read
Share this

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जिले के राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व अधिकारियों को तहसील कार्यालयों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ भुरे ने बताया कि अभनपुर के तहसील कार्यालय में 16 मार्च को, खरोरा के तहसील कार्यालय में 23 मार्च को, तिल्दा के तहसील कार्यालय में 25 मार्च को और गोबरा-नवापारा के तहसील कार्यालय में 30 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्व शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान-किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।