दौंड-मनमाड़ जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण रेल लाइन कार्य से परिचालन प्रभावित
1 min readShare this
बिलासपुर। मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मण्डल के दौंड जंक्शन-मनमाड़ जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रह है एवं बेलापुर, चितली एवं पुनतांबा जंक्शन रेलवे स्टेशनों मंं दोहरीकरण रेल लाइन से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा । यह कार्य 1 से 22 मार्च तक किया जा रहा है ।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
*देरी रवाना होने वाली गाडियां*:- *1, 05, 08, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च, को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे –हटिया एक्सप्रेस उपरोक्त तिथि (07 दिन ) में पुणे 4 घंटे 41 मिनिट देरी रवाना होगी ।