बाढ़-फराह सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन के चलते परिचालन प्रभावित
1 min readShare this
बिलासपुर। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मण्डल के बाढ़-फराह सेक्शन में नई लाइन का कार्य किया जा रह है एवं बाढ़ रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा । यह कार्य 2 से 4 मार्च तक किया जा रहा है ।
इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
*परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां*:-
*2 मार्च, को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगीनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-मेरठ नगर जंक्शन होकर चलेगी ।
*3 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-नई दिल्ली होकर चलेगी ।
*4 मार्च को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर चलेगी । *4 मार्च को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंडवारा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दिल्ली सफदरजंग-निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर चलेगी ।