50 रुपये की बढ़ोत्तरी से नाराज हुई गृहणियां, बोली गृहणियों को प्रताडि़त करना छोड़ दो मोदी जी
1 min read
Share this
रायपुर। होली का त्यौहार 8 मार्च को है और गृहणियां इसकी तैयारी में जुटी हुई थी कि कैसे घर के बजट को मैनेज कर त्यौहार मनाया जाएगा लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक मार्च को घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर उनके बजट को बिगाड़ दिया है। इस संबंध में कांग्रेस नेत्री राधा अग्रवाल कहती है कि गृहणियों को प्रताडि़त करना छोड़ दो मोदी जी क्योंकि हमेशा सिलेंडर या फिर नोटबंद कर महिलाओं को प्रताडि़त कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय-समय पर महिलाओं का हक छीनने की कसम खाई है, होली का त्यौहार 8 मार्च को है और महिलाएं घर का बजट बनाने में जुटी हुई थी कि 1 मार्च को ही सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी जो कि गई है उससे उनका बजट बिगड़ गया है। आप हमेशा सिलेंडर या फिर महंगाई, नोटबंदी से महिलाओं को प्रताडि़त करते आ रहे है, अब केंद्र में कांग्रेस का आना बहुत जरूरी हो गया है।