25.650 किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

1 min read
Share this

जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बाजार स्थल के पास से बुधवार को मलकानगिरी उड़ीसा से छिंदगढ़ तोंगपाल होते हुए जगदलपुर के रास्ते जोधपुर लेकर जा रहे मादक पदार्थ गांजा परिवाहन करते मार्शल वाहन क्रमांक एमएच 13एन 4164 में सवार 02 गांजा तस्करों राकेश बिश्नोई एवं सुरेन्दर बिश्नोई के कब्जे से 25.650 किलो गांजा दरभा पुलिस ने बरामद किया है।
गांजा परिवहन करने की मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दरभा के बाजार स्थल के पास नाकाबंदी कर तोंगपाल की ओर से आ रही मार्शल वाहन क्रमांक एमएच 13 एन 4164 को रोककर तलाशी ली गई। मार्शल में सवार व्यक्तियों से पुछताछ पर अपना नाम राकेश बिश्नोई पिता मोहन राम बिश्नोई एवं दुसरे ने सुरेन्दर बिश्नोई पिता धेवर राम बिश्नोई थाना ओशिया जोधपुर का निवासी होना बताया गया। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के धारा 20 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।