कई ऑटो डीलरों से नकली कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल बरामद

1 min read
Share this

बीजापुर। जिले में नकली इंजन ऑयल बेचने वालों पर बीजापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली इंजन ऑयल जप्त कर कार्यवाही कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल के प्रबंधन द्वारा बीजापुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि शहर के कुछ आटो मोबाइल दुकानों में नकली कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल बेचा जा रहा है, जिसके बाद आज की गई कार्रवाही में हीरो शो रूम मां भवानी आटो मोबाइल मेन रोड बीजापुर से 27 नग, महालक्ष्मी आटो मोबाइल गंगालूर रोड बीजापुर से 117 नग, प्रणव आटो मोबाइल मेन रोड से 11 नग तथा सांई मोटर सायकल से 06 नग नकली इंजन ऑयल बरामद किया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शुरुवाती जांच में पता चला है की किसी डीलर के माध्यम से यहां उन्हें सप्लाई मिलती रही है। पुलिस जल्द ही नकली इंजन ऑयल सप्लाई करने वालों पर कारवाई करेगी।