माशिमं की विशेष अनुमति से सातवीं की छात्रा नरगिस देगी कल दसवीं की परीक्षा

1 min read
Share this

बालोद। दसवीं की परीक्षा कल से शुरु होने वाली है और इस परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल की विशेष अनुमति से सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में 7वीं की कक्षा में पढ़ाई करने वाली नरगिस 10वीं की परीक्षा देगी।
नरगिस के पिता फिरोज खान ने बताया कि नरगिस ने दसवीं की परीक्षा दिलाने की इच्छा जाहिर की। हमने स्कूल की प्रचार्य नीलू तुली से चर्चा की। उन्होने नियम बताया और पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल व कलेक्टर से भी सहमति ली। अनुमोदन कराकर परीक्षा में बैठने अनुमति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शासन को पत्र लिखा था। कक्षा दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए आईक्यू टेस्ट कराना जरूरी था। 15 जून 2022 को राजनांदगांव में हैदराबाद मेडिकल की टीम ने नरगिस का आईक्यू टेस्ट किया। चिकित्सकों ने भी माना की नरगिस दसवीं की परीक्षा दिला सकती है इसके बाद जुलाई 2022 को जिला मेडिकल बोर्ड ने भी मेडिकल प्रमाणपत्र सौंपा। इन सभी दस्तावेज को माध्यमिक शिक्षा मंडल भेजा गया था।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अनुमति पत्र में लिखा कि आईक्यू लेवल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कार्यपालिका एवं वित्त समिति की संयुक्त बैठक 17 अगस्त 2022 के विषय क्रमांक 10 में लिए गए निर्णय अनुसार हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की विशेष अनुमति प्रदान की जाती है।