राज्यपाल का अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
1 min read
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की कार्यवाही 2 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से कार्यवाही शुरू होगी। महामहिम ने 20 मिनट में अपनी स्पीच पूरी की। उन्होंने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा। बजट भाषण से पहले नियम बताते हुए चरणदास ने कहा कि कुछ पॉइंट राज्यपाल हिंदी और इंग्लिश में पढ़ेंगे और कुछ पॉइंट्स को पढ़ा हुआ माना जाएगा। इसके बाद भाषण शुरू हुआ। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे राम वन गमन, आत्मानंद स्कूल और तुंहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम को सराहा।
सदन में चरणदास महंत आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच सिंहदेव अपनी सीट से उठकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास आकर बैठे। कुछ देर दोनों के बीच चर्चा होती रही इसके बाद सिंहदेव अपनी जगह पर जाकर बैठ गए।
अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने आरक्षण मामले में कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ लगी याचिका पर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल अपना अभिभाषण पढऩे लगे। बृजमोहन बोले कि सरकार एक राज्यपाल के खिलाफ अदालत गई है। तो अजय चंद्राकर ने कहा जब राज्यपाल पर विश्वास ही नहीं है तो अभिभाषण का क्या मतलब। विपक्ष के सदस्य टोका टाकी करते रहे।
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल अंग्रेजी में भाषण मत दीजिए। उन्होंने कहा राज्यपाल का अभिभाषण इंग्लिश में है इसे हिंदी में करना चाहिए। कोई इसे सुन नहीं रहा है। किसी को समझ ही नहीं आयेगा तो अभिभाषण का क्या मतलब है।